कथन शैली और उसकी विशेषता ( Narration style and it's character) कथन शैली के प्रकार (Types of narration style)
कथन शैली और उसकी विशेषता ( Narration style and it's character) कथन शैली के प्रकार (Types of narration style) शैली - शैली मनुष्य की पहचान कही गई हैं। वह अपने भावों अथवा विचारों दूसरों तक संपर्क करने के लिए भाषा में अनेक प्रयोग करता है । उसकी यह इच्छा रहती है कि अपनी बात स्पष्ट एवं प्रभावी ढंग से दूसरों तक पहुंचा सके । मनुष्य द्वारा भाषा प्रयोग में उसकी यही इच्छा कार्य करती है भाषा के विविध प्रयोग परिस्थितियों और विषय वस्तु पर निर्भर करतेेहैं। शैली के सभी गुणों को समन्वित करने के उपरांत शैली के निम्नलिखित गुण माने जा सकते हैं - (1) सरलता - शैली विचारों की अभिव्यक्ति का एक ढंग है, उस रूप में लेखक को ऐसे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए जिससे अर्थबोध सरलतापूर्वक हो सके । सरलता शैली का आवश्यक गुण है । (2) स्वच्छता - लेखक अपने भाव-विचार और अनुभूतियों की गुत्थियों को पाठक के सामने खोल कर रखता है । इस भाव-विचार और अनुभूतियों के प्रकाशन में स्वच्छता महत्वपूर्ण है । (3) स्पष्टता - जब तक शैली में स्पष्टता के गुण का अभाव रहेगा,लेखक अपने भाव और विचारों को पाठक के हृदय म